प्रयागराज: हर जरूरतमंद योग्य युवा को रोजगार मिले, अनायास पद खाली न रहे, इसके लिए प्रतियोगी ‘एक व्यक्ति-एक नौकरी’ का अभियान चला रहे हैं। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा जारी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती
परीक्षा-2018 के तहत हंिदूी व सामाजिक विज्ञान विषय के चयनितों से टीजीटी-2016 के इंटरव्यू में न शामिल होने की अपील हो रही है, ताकि उनकी जगह दूसरा अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हो सके। सोशल मीडिया में संदेश भेजे जा रहे हैं। प्रतियोगी एक-दूसरे से व्यक्तिगत मिलकर भी गुजारिश कर रहे हैं।अभियान का सार्थक परिणाम भी सामने आ रहा है। करीब 500 चयनितों ने टीजीटी-2016 के हंिदूी व सामाजिक विज्ञान के इंटरव्यू में नहीं जाने का आश्वासन दिया है। यूपीपीएससी ने विवादों में फंसी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के 15 विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है, सिर्फ सामाजिक विज्ञान महिला वर्ग के 928 पदों का रिजल्ट रुका है। इधर, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी-2016 के तहत हिंदी के करीब 1200 पदों का इंटरव्यू 10 नवंबर से शुरू करेगा। इसके बाद सामाजिक विज्ञान के 1001 पदों का इंटरव्यू होगा। दोनों विषयों के काफी अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनका चयन एलटी ग्रेड में हो चुका है।
0 Comments