परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के क्रम में जारी 31277 की सूची में आरक्षण नियमों की अनदेखी के आरोप लगे हैं। पूर्व में एक जून को जारी 67867 चयनितों की सूची में शामिल हाई मेरिट वाले हजारों अभ्यर्थियों को 31277 में बाहर कर दिया गया है। जबकि कम मेरिट वालों को नियुक्ति पत्र मिल गया है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से 12 अक्तूबर को जारी नई सूची से प्रभावित अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में दर्जनों याचिकाएं की हैं। इन अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी के साक्ष्य भी दिए हैं। दावा है कि 68.32 गुणांक वाले अभ्यर्थी का चित्रकूट में, 69.74 गुणांक पर फतेहपुर, 72.03 पर चित्रकूट, 71.16 पर फतेहपुर, 71.96 व 71.97 पर जौनपुर में अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
जबकि एक जून कोजारी 67867 की सूची में शामिल 72.8 गुणांक पाने वाली मथुरा की अंकिता जायसवाल 31277 की नई सूची से बाहर हैं। हाईकोर्ट के अधिवक्ता सीमांत सिंह के अनुसार 72.67 गुणांक लेकर मथुरा की अदिति गिरि और 72.07 गुणांक पाने वाली प्रियंका यादव को भी 31277 शिक्षकों की चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है।