69000 भर्ती के आवेदन फार्म में त्रुटि संशोधन के लिए घेरा परिषद मुख्यालय, परिषद सचिव ने आश्वासन के बाद दो दिन बाद नहीं दिया आदेश

 प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती का विवाद थम नहीं रहा है। लिखित परीक्षा के आवेदन फार्म में संशोधन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को परिषद मुख्यालय का घेराव किया।

उनका कहना है कि परिषद सचिव ने वादे के मुताबिक दो दिन बाद भी निर्देश जारी नहीं किया है। देर रात तक अभ्यर्थी परिसर में ही जमे रहे और पुलिस के समझाने पर भी वहां से जाने का तैयार नहीं हुए।



ज्ञात हो कि न्याय मोर्चा के अमर बहादुर गौतम ने 16 अक्टूबर से जो 69 घंटे की भूख हड़ताल पर शुरू की थी। उनकी मांग थी कि आनलाइन आवेदन में संशोधन का मौका दिया जाए। शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने आश्वासन दिया था कि वे आवेदन फार्म में त्रुटि करने वाले सभी अभ्यíथयों को संशोधन का मौका देंगे, लेकिन सोमवार तक सचिव की ओर से कोई भी लिखित आदेश जारी हुआ तो कई जिलों के अभ्यर्थियों ने परिषद मुख्यालय पर पहुंचकर आंदोलन शुरू कर दिया है। सोमवार को हजारों अभ्यर्थी त्रुटि सुधार के लिए परिषद के प्रांगण में ही आंदोलन कर रहे हैं, कुछ लोग भूख हड़ताल पर भी बैठे हुए हैं उनकी मांग है कि संशोधन का मौका भूख हड़ताल जारी रखेंगे। यहां लखनऊ की प्रीति कुमारी, रायबरेली की सरस्वती, बागपत की पूजा वर्मा, गाजीपुर की रीना चौहान, अयोध्या की रीता, चित्रकूट की सोनम, आगरा के राजमणि आदि रहे।