लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 में दाखिले के लिए काउंसलिंग 19 अक्तूबर से शुरू होगी। लविवि ने इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। सीट खाली रहने की आशंका में अंतिम चरण में कॉलेजों को ये सीट सीधे दाखिले से भरने का मौका मिलेगा।
चार चरण की काउंसलिंग के बाद पूल काउंसलिंग होगी। इसमें भी सीट खाली बचने पर सीधे दाखिले का मौका मिलेगा। कॉलेज सीट खाली रहने पर 24 से 27 नवंबर के बीच सीधे दाखिले से सीट भर सकेंगे। प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों की करीब दो लाख सीटों के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में कुल 4,31,904 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
इसमें से 3,57,701 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। बीएड प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को हुई थी। इसका रिजल्ट पांच सितंबर को जारी हुआ था। बीएड काउंसलिंग पहले 21 सितंबर से शुरू होनी थी, लेकिन काफी संस्थानों में स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी न होने के कारण काउंसलिंग की शुरुआत 19 अक्तूबर से हो रही है।
काउंसलिंग में इस बार ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत आर्थिक आधार पर गरीब सवर्णों को भी आरक्षण मिलेगा। हालांकि यह आरक्षण केवल सरकारी एवं अनुदानित महाविद्यालयों में ही रहेगा। निजी शिक्षण संस्थानों में जीरो फीस की सुविधा इस बार नहीं होगी।
यहां देखें- पंजीकरण व फीस भुगतान की डेट
पहला चरण- (1 से 50 हजार रैंक)
पंजीकरण, फीस भुगतान- 19 से 22 अक्तूबर तक
विकल्प भरना- 20 से 23 अक्तूबर तक
आवंटन- 24 अक्तूबर
सीट कन्फर्मेशन फीस भुगतान- 25 से 27 अक्तूबर
दूसरा चरण- ( 50,001 से 1,40,000 रैंक)
पंजीकरण, फीस भुगतान- 24 से 27 अक्तूबर तक
विकल्प भरना- 25 से 28 अक्तूबर तक
आवंटन- 29 अक्तूबर
सीट कन्फर्मेशन फीस भुगतान- 30 अक्तूबर से 1 नवंबर
तीसरा चरण- ( 1,40,001 से 2,40,000 रैंक)
पंजीकरण, फीस भुगतान- 29 अक्तूबर से 1 नवंबर तक
विकल्प भरना- 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक
आवंटन- 3 नवंबर
सीट कन्फर्मेशन फीस भुगतान- 4 नवंबर से 6 नवंबर
चौथा चरण- ( 2,40,001 से अंतिम रैंक तक)
पंजीकरण, फीस भुगतान- 3 नवंबर से 6 नवंबर तक
विकल्प भरना- 4 नवंबर से 7 नवंबर तक
आवंटन- 8 नवंबर
सीट कन्फर्मेशन फीस भुगतान- 9 नवंबर से 11 नवंबर
डाटा रिकंसिलेशन-12 नवंबर से 13 नवंबर
पूल काउंसलिंग
पंजीकरण, फीस भुगतान- 14 नवंबर से 17 नवंबर तक
विकल्प भरना- 14 नवंबर से 18 नवंबर तक
आवंटन- 19 नवंबर
डाटा रिकंसिलेशन-20 नवंबर से 23 नवंबर
सीधे दाखिले से सीट भरना - 24 नवंबर से 27 नवंबर