डिग्री विवाद में फंसी एलटी ग्रेड कला की नियुक्ति

 प्रयागराज : परिणाम जारी होने के बावजूद नियुक्ति न मिलने से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 कला के अभ्यर्थी आहत हैं। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग एलटी ग्रेड के तहत 15 में से 14 विषयों का रिजल्ट घोषित कर चुका है और चयनितों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया जारी है।

लेकिन, कला विषय में 468 चयनितों में सिर्फ 114 महिला व 24 पुरुष अभ्यर्थियों की फाइल काउंसिलिंग के लिए भेजी गई। बाकी अभ्यर्थियों की फाइल डिग्री विवाद में फंसी है।



यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड 2018 के तहत 15 विषयों के लिए 10,768 पदों की भर्ती निकाली थी। कला विषय में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का ललितकला अथवा कला से स्नातक के साथ बीएड होना अनिवार्य था। इंटरमीडिएट में प्राविधिक कला लेने वाले काफी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। वे भी बीएड नहीं हैं। ऐसी स्थिति में लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बावजूद उनकी नियुक्ति रोक दी गई है। अभ्यर्थी डिग्री विवाद में बीच का रास्ता निकालने की मांग कर रहे हैं। ऐसा न होने पर अभ्यíथयों ने आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है, जबकि कुछ अभ्यर्थी उक्त मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं। एलटी समर्थक मोर्चा के संयोजक विक्की खान का कहना है कि नियुक्ति मिले, आयोग उचित कदम उठाए।