लखनऊ : प्रदेश सरकार शर्तों के साथ 19 अक्टूबर से मदरसों में पढ़ाई शुरू कराने जा रही है। मदरसों में सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल की कक्षाएं दो पालियों में चलेंगी।
पहली पाली में सेकेंडरी व फाजिल और दूसरी पाली में सीनियर सेकेंडरी व कामिल की पढ़ाई होगी। प्रत्येक दिन कक्षा में 50 फीसद छात्र ही बुलाए जाएंगे।शेष 50 फीसद अगले दिन बुलाए जाएंगे।अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही छात्र-छात्रएं मदरसों में पढ़ाई के लिए बुलाए जाएंगे। सरकार ने मदरसों के लिए स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि मदरसे खोले जाने से पहले उन्हें सैनिटाइज किया जाए। यह प्रक्रिया प्रतिदिन प्रत्येक पाली के बाद नियमित रूप से की जाए। मदरसों में हैंडवॉश, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाए। यदि किसी को खांसी, जुखाम या बुखार के लक्षण हों तो उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस कर दिया जाए। मदरसों में ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रखी जाए। जो छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं तो उन्हें यह सुविधा मुहैया कराई जाए।