प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की 31277 शिक्षक पदों की अनंतिम सूची में बड़ा उलटफेर है। किसी जिले में 142 या उससे भी कम अभ्यर्थियों का चयन हुआ है तो ऐसे भी जिले हैं जहां चयनितों की तादाद 1376 तक है।
बेसिक शिक्षा परिषद के अफसरों ने शासनादेश के अनुपालन और अभ्यर्थियों के गुणांक को देखते हुए यह कदम उठाया है, ताकि सभी जिलों से चयन हो जाएं और शीर्ष कोर्ट के आदेश पर पदों की संख्या भी दायरे में रहे।परिषद की ओर से जिलों को भेजी अनंतिम सूची में बड़ा उलटफेर, जहां अधिक पद वहां कम और जहां पद कम वहां चयन अधिक
असल में शीर्ष कोर्ट ने 21 मई 2020 को जारी आदेश में प्रदेश सरकार को सिर्फ 31661 पदों पर ही नियुक्ति का आदेश दिया था। शासन ने 24 सितंबर को जारी आदेश कहा कि 67867 अभ्यर्थियों की सूची से अधिक गुणांक वालों का हर जिले के चयन करके तय पदों की सूची जारी की जाए। इसे देखते हुए अधिक गुणांक वालों को ही सूचीबद्ध किया गया। इसीलिए जिन जिलों में अभ्यर्थियों को अधिक पद आवंटित किए गए थे वहां चयनितों की संख्या कम है, क्योंकि ज्यादा का चयन होने पर गुणांक काफी नीचे चला जाता। वहीं, जिन जिलों में पद कम थे वहां अधिकतर अधिक गुणांक वाले ही पहले चयनित हुए थे उन्हीं को फिर से नई सूची में स्थान दिया गया है। परिषद की इस कवायद में कई ऐसे भी अभ्यर्थी हैं जिनका गुणांक अधिक है लेकिन वे चयन सूची में नहीं है, बल्कि उनसे कम गुणांक वालों को चयनित कर लिया गया है। प्रतियोगियों में नाराजगी है कि चयनित होने से अधिक उनकी तादाद है जो चयन सूची से दूर हैं। हालांकि परिषद ने किसी भी अभ्यर्थी का जिला आवंटन बदला नहीं है इसीलिए अधिक गुणांक वाले अभ्यर्थी चयन से छूट गए हैं।