उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एक समान एक योग्यता वाले पदों पर एक भर्ती परीक्षा कराने की योजना पर काम कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष इस संबंध में प्रस्तुतीकरण हो चुका है। आयोग का मानना है कि इस तरह से भर्ती परीक्षा आयोजित कराने से चयन प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकेगी और युवाओं को विकल्प के अधिक मौके मिलेंगे।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। आयोग पदवार और योग्यता पर विज्ञापन निकालने के विकल्पों पर विचार कर रहा है।