31277 सहायक अध्यापक भर्ती में मेधावियों के साथ नाइंसाफी के विरोध में सौंपा ज्ञापन

 प्रयागराज। 31277 सहायक अध्यापक पदों को भरने के लिए जारी मेरिट में मेधावियों के साथ नाइंसाफी का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।

प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि बेसिक शिक्षा परिषद के मनमाने निर्णय से नए विवाद खड़े हो जाएंगे। ऐसे में भर्ती कभी पूरी नहीं हो पाएगी। ज्ञापन देने वाले छात्रों का कहना था कि कोर्ट के आदेश की आड़ में भर्ती की बात कही जा रही है परंतु मेरिट में गड़बड़ी के बारे में बेसिक शिक्षा परिषद का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।



एडीएम सिटी कार्यालय में ज्ञापन देने के बाद अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि मेधावियों के साथ नाइंसाफी न होने दें। भर्ती में हुई अनियमितता को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि मुद्दा बेहद गंभीर मामला है। ज्ञापन देने वालों में उमाशंकर, रमेश, संदीप, रवि प्रकाश शामिल रहे।