एलटी ग्रेड: 88 अभ्यर्थियों ने कराया शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के तहत हंिदूी विषय के चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन गुरुवार को आरंभ हो गया।

पहले दिन पुरुष वर्ग के 100 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन, 88 अभ्यर्थी ही शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन कराने पहुंचे। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट, आयोग द्वारा विज्ञापित अनिवार्य शैक्षिक अर्हता स्नातक के प्रत्येक वर्ष की अंक तालिका, आरक्षण व स्थायी निवास के दावे के संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्रों आदि की जांच की।



यूपीपीएससी में सत्यापन का कार्य पांच नवंबर तक चलेगा। शुक्रवार को भी पुरुष अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा, फिर दो दिन अवकाश के बाद 19, 20, 21, 22 व 23 अक्टूबर तक पुरुष अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचे जाएंगे। जबकि महिला अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 26, 27, 28, 29 अक्टूबर, दो, तीन, चार व पांच नवंबर तक होगा।