31661 शिक्षक भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों को देना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट, पहली नियुक्ति पर ही मिलेंगे 42000 रुपए सैलरी

 प्रयागराज: शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पाने वाले 845 सहायक अध्यापकों को मुख्य को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी मेडिकल प्रमाण पत्र बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने प्रस्तुत करना होगा।

इसके बाद उनकी बीएससी कार्यालय में जॉइनिंग होगी। इसके बाद ही विद्यालय आमंत्रित किया जाएगा।बीएससी की ओर से जारी नियुक्ति पत्र साफ लिखा है कि काउंसलिंग के समक्ष प्रस्तुत किए गए प्रमाण पत्र उपलब्धियां आज कूट रचित पाए गए तो ऐसे शिक्षकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उनकी नियुक्ति स्वता निरस्त हो जाएगी।



पहली नियुक्ति पर ही मिलेंगे 42000
सहायक अध्यापक के पद चयनित अभ्यर्थियों को वेतन बैंड 9300-34800 ( ग्रेड वेतन 4200 ) लेबल -6 में 1 वर्ष की परक्षा काल पर अस्थाई रूप से मुक्ति प्रदान की गई है।चाइनीस शिक्षकों को नौकरी के पहले महीने में ही प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद लगभग 42000 वेतन मिलेगा।