प्रयागराज : कोरोना काल में शासन की तरफ से कक्षा नौ से 12वीं तक के विद्याíथयों के लिए स्कूल खोलने संबंधी निर्देश जारी हो गए हैं। 19 अक्टूबर से विद्यालय खुलने हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर डीएम समीक्षा कर निर्णय लेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से सर्वे फार्म भरवाया जा रहा है जिसमें अभिभावकों से बच्चों को विद्यालय भेजने संबंधी अनुमति ली जा रही है। इसमें चौथाई से भी कम अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को राजी हैं। खास बात यह कि शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक स्कूल भेजने के लिए अधिक सहमत हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि कंटेनमेंट जोन के बाहर के 1079 विद्यालयों के अभिभावकों से संपर्क किया जा चुका है। डीआइओएस के सर्वे में पता चला कि 1079 विद्यालयों में साफ पीने का पानी, बाथरूम, बैनर, सैनिटाइजेशन, डस्टबिन भी हैं लेकिन 287 स्कूलों के पास ही थर्मल स्कैनर है।