69000 शिक्षक भर्ती
ऐसा प्रतीत होता है कि पिछली चयन सूची में से अनारक्षित ,ओबीसी,एससी, एसटी कंडीडेट का लगभग 46% लेकर लिस्ट जारी की गई है तभी किसी जनपद में 46% से कम किसी में अधिक पद भर गए
कुछ लोग बोल रहे है कि मेरे से कम वाले का हो गया जबकि उस कैटेगरी में मेरा नही हुआ
तो उसका कारण ये है कि
मान लीजिए अनारक्षित की कट ऑफ 74 थी और ओबीसी की 72 और एससी की 70
अब अनारक्षित वर्ग में से ऊपर से 46% ले लिए गए उसी प्रकार ओबीसी से 46% लिये गए और ऐसे ही एससी से 46% लिये गए
जैसा कि सभी जानते है कि आरक्षित वर्ग(ओबीसी, एससी) के लोग जो हाई मेरिट होते है वो ओवरलैप करके अनारक्षित वर्ग में भेज दिए जाते है
यही कारण रहा है जो आरक्षित वर्ग के व्यक्ति अनारक्षित वर्ग में भेज दिए गये थे उनमें जो 46% में थे वो तो सूची में आ गए बाकी 54% जो बाकी सीट है उनमें रह गए इधर जो ओबीसी वर्ग में थे वो भी ऊपर से 46% ले लिए गए
यही कारण था कि जो लोग ओबीसी वर्ग में चयनित थे वो कम मेरिट पर चयन पा गए और जो ओबीसी के अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग में चले गए थे वो अधिक मेरिट पर चयन नही पाए
🖋️
वृजेन्द्र कश्यप
0 Comments