प्रयागराज : बेसिक शिक्षा विभाग में 2016 से अब तक नियुक्त शिक्षकों व अन्य कर्मियों का विवरण जुटाया जा रहा है। इसके लिए वित्त नियंत्रक बेसिक की तरफ से प्रोफार्मा भी जारी किया गया है।
इसमें बताना होगा कि कब नियुक्ति हुई? संस्थान में स्वीकृत पद कितने हैं? श्रेणीवार और विषयवार रिक्तियां कितनी हैं? नियुक्त कर्मी किस विज्ञान तिथि और संख्या के तहत भर्ती हुआ? कर्मी की शैक्षिक योग्यता क्या है? यह भी बताना होगा कि कर्मी या शिक्षक के अभिलेख सत्यापित हुए हैं या नहीं? यदि उक्त व्यक्ति को वेतन नहीं मिला है तो उसकी वजह बतानी होगी।
0 Comments