यूपी में योगी सरकार ने उर्दू टीचर्स की भर्ती को लेकर चौकाने वाली
घोषणा की है। उर्दू शिक्षकों की भर्ती यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश
यादव के राज में शुरू हुई थी। अब इस भर्ती को कैंसिल कर दिया है। यह घोषणा
यूपी के बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने की है।
यह
रिक्रूटमेंट उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड और उत्तर प्रदेश बेसिक
शिक्षा परिषद के तहत शुरू किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक रिक्रूटमेंट को
इसलिए कैंसिल किया गया क्योंकि डिपार्टमेंट को उर्दू टीचर्स की जरूरत नहीं
है। इसलिए नए रिक्रूटमेंट की कोई आवश्यकता नहीं है।
साल 2016 में यूपी में कुल 16,460 टीचर्स की भर्ती निकाली गई थी, जिसमें
4,000 पोस्ट उर्दू के टीचर्स के लिए थीं। 15 दिसंबर 2016 को अखिलेश यादव
के शासन काल में प्राथमिक विद्यालयों के लिए उर्दू शिक्षकों की भर्ती शुरू
हुई थी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर, 2016 से शुरू की गई थी, और
आवेदन जनवरी 2017 तक जमा किए गए थे। काउंसलिंग की तारीख मार्च 2017 घोषित
की गई थी, लेकिन इस समय के दौरान राज्य की सरकार चुनाव के बाद बदल गई। ये
भर्ती 12,460 सहायक अध्यापक भर्ती के साथ शुरू की गई थी। इन दोनों पर सरकार
बदलते ही रोक लग गई थी। अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद 12,460 शिक्षकों की
भर्ती तो शुरू कर दी गई लेकिन उर्दू भर्ती की प्रक्रिया ठप पड़ी थी। इसके
लिए 11 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।
0 Comments