Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रशिक्षुओं ने जताया विरोध, निकाला जुलूस

जागरण संवाददाता, इटावा : 8 से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त हो जाने का बीटीसी प्रशिक्षुओं ने विरोध जताया है। उनका कहना है कि पेपर लीक हो जाने से प्रदेश के 75 हजार प्रशिक्षुओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
प्रशिक्षुओं ने शहर में जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की। राजकीय इंटर कालेज से यह जुलूस सुबह निकला और डायट परिसर होता हुआ कचहरी पहुंचा जहां पर प्रशिक्षुओं ने जमकर नारेबाजी की। संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहुल शाक्य ने बताया कि परीक्षा निरस्त होने से प्रस्तावित 97 हजार शिक्षक भर्ती एवं टीईटी-2018 में प्रशिक्षु प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं के भविष्य को देखते हुये परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद को एक माह के लिए टीईटी की परीक्षा को आगे बढ़ा देना चाहिए। बीटीसी-2015 की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा व बैक की परीक्षा 15 से 17 अक्टूबर के मध्य करा ली जाये। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट सतेंद्र नाथ शुक्ला को ज्ञापन भी सौंपा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts