भर्ती परीक्षाओं में सुधार का अंतिम मसौदा तैयार, ‘कामन मिनिमम प्रोग्राम’ की तर्ज पर इसे सभी आयोग करेंगे लागू

लखनऊ : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने भर्ती परीक्षाओं में सुधार के लिए मिले सुझावों पर अंतिम मसौदा तैयार करके सभी आयोगों को भेजा है। इसमें उनसे संशोधन के लिए कहा गया है। आयोगों की ओर से जवाब मिलने के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा।
‘कामन मिनिमम प्रोग्राम’ की तर्ज पर इसे सभी आयोग लागू करेंगे।1उल्लेखनीय है कि गत चार अक्टूबर को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुई बैठक में सभी आयोगों ने भर्ती प्रक्रिया में जरूरी परिवर्तन के लिए सुझाव दिए थे। इसमें परीक्षा प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने समेत पेपरों की छपाई और विशेषज्ञों के चयन में अनुभव को वरीयता देने और केंद्र निर्धारण आदि मुद्दे शामिल थे। यह भी सुझाव था कि परीक्षा केंद्रों को मंडलों के बाहर रखा जाए। साथ ही आवेदकों की संख्या अधिक होने पर स्क्रीनिंग आदि मुख्य विषय थे। आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने बताया कि आयोगों के जवाब का इंतजार किया जा रहा है।