परीक्षा निरस्त होने पर बीटीसी प्रशिक्षु भड़के

बस्ती : आल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बीटीसी 2015 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर के प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह के बाद परीक्षा निरस्त किए जाने के विरोध में यहां बीटीसी प्रशिक्षुओं ने नाराजगी जताई।
सेमेस्टर की परीक्षा जल्द से जल्द और यूपी टेट की परीक्षा दिसंबर माह में कराने को लेकर बीटीसी प्रशिक्षुओं ने प्रदेश अध्यक्ष शिवम शुक्ल की अगुवाई में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जाते समय प्रशासन ने केडीसी गेट पर ही रोक लिया। अध्यक्ष विक्रम द्विवेदी ने कहा कि इससे सभी 2015 बैच के 80000 प्रशिक्षु आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा से बाहर हो जाएंगे और भविष्य गर्त में चला जाएगा। इस दौरान अभिषेक मिश्र, अविनाश दुबे, अखिलेश चौधरी, बृजमोहन मिश्र, विशाल ¨सह, धर्म प्रकाश, गिरीश, संतोष विजय, कृष्ण कुमार, राहुल, गौरी शंकर वर्मा, यशस्वी ¨सह, नेहा यादव मौजूद रहे।