29334 शिक्षक भर्ती: उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित के रिक्त पद खाली

प्रयागराज : प्रदेश के उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक विज्ञान-गणित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 2013 में शुरू हुई थी। 29334 पदों की नियुक्ति में हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 


  • 69000 शिक्षक भर्ती में इस नाम से और इन बैंकों से बनवाएं बैंकड्राफ्ट (डीडी)
  • शिक्षक भर्ती के संबंध में कल कुछ केसों की सुनवाई हुई जिसमें अधिकतर आंसर की के संबंध में थे, देखें उनके आर्डर
  • जब तक 69000 की सभी सीटें भर नही जाती,कॉउंसलिंग होती रहेगी-बेसिक शिक्षा मंत्री
  • बेसिक शिक्षक खुद ही फंस गये अपने ही जाल में...
  • TET 2017 कल ( 26/05/2020 ) को हुई सुनवाई का ऑर्डर
  • 69000 शिक्षक भर्ती में ओवरलैपिंग मामले पर आज भी सुनवाई का सार, भर्ती पर रोक नहीं
  • बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शिक्षक चयन के लिए सात चरणों में काउंसिलिंग कराई गई इसके बाद भी अनेक जिलों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इस प्रकरण को लेकर हाईकोर्ट में अरविन्द कुमार शुक्ल व अन्य ने याचिकाएं दाखिल कीं। कोर्ट ने आठ जनवरी 2019 को रिक्त पदों पर नियुक्ति पूरी करने का आदेश दिया। इस पर कार्यवाही न होने पर अवमानना याचिका दाखिल हुई। इसके बाद भी प्रक्रिया रुकी है, अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।