69000 शिक्षक भर्ती में कुल 136621 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 146060 अभ्यर्थियों ने पास की थी। 9439 ने शिक्षक भर्ती का फार्म नहीं भरा। दूसरी तरफ, जिलों में
शिक्षक भर्ती के संबंध में कल कुछ केसों की सुनवाई हुई जिसमें अधिकतर आंसर की के संबंध में थे, देखें उनके आर्डर
जब तक 69000 की सभी सीटें भर नही जाती,कॉउंसलिंग होती रहेगी-बेसिक शिक्षा मंत्री
बेसिक शिक्षक खुद ही फंस गये अपने ही जाल में...
TET 2017 कल ( 26/05/2020 ) को हुई सुनवाई का ऑर्डर
69000 शिक्षक भर्ती में ओवरलैपिंग मामले पर आज भी सुनवाई का सार, भर्ती पर रोक नहीं
बेसिक स्कूलों में लाइब्रेरी हो तो बच सकता है खर्च सरकारी
काउंसिलिंग की तैयारिंया की जा रही है। शिक्षक भर्ती की मेरिट 31 मई को जारी हो सकती है। माना जा रहा है कि भर्ती छोड़ने वालों में वे अभ्यर्थी शामिल हैं जो 68500 शिक्षक भर्ती में नौकरी पा चुके थे लेकिन बेहतर जिला पाने की कोशिश में इसमें भी शामिल हुए थे। 68500 शिक्षक भर्ती 2018 में हुई थी और कई चक्रों में भर्ती और गड़बड़ियां होने के कारण मेरिट वाले अभ्यर्थी मनचाहे जिलों से वंचित रह गए और कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को मनचाहे जिले मिल गए। ऐसे अभ्यर्थियों ने इसकी परीक्षा भी दी थी लेकिन समकक्ष पद की एनओसी न मिलने के नियम के कारण इन्हें पीछे हटना पड़ा।
काउंसिलिंग की तैयारिंया की जा रही है। शिक्षक भर्ती की मेरिट 31 मई को जारी हो सकती है। माना जा रहा है कि भर्ती छोड़ने वालों में वे अभ्यर्थी शामिल हैं जो 68500 शिक्षक भर्ती में नौकरी पा चुके थे लेकिन बेहतर जिला पाने की कोशिश में इसमें भी शामिल हुए थे। 68500 शिक्षक भर्ती 2018 में हुई थी और कई चक्रों में भर्ती और गड़बड़ियां होने के कारण मेरिट वाले अभ्यर्थी मनचाहे जिलों से वंचित रह गए और कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को मनचाहे जिले मिल गए। ऐसे अभ्यर्थियों ने इसकी परीक्षा भी दी थी लेकिन समकक्ष पद की एनओसी न मिलने के नियम के कारण इन्हें पीछे हटना पड़ा।