Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

CBSE: दूसरे शहर में परीक्षा को अपने स्कूल में आवेदन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय ने भी बची परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। 1 से 15 जुलाई के बीच पेपर होने हैं। कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज के ही कुछ पेपर बाकी हैं। बोर्ड ने बचे पेपर के लिए छात्र-छात्राओं को उनके स्कूल में ही सेंटर देने की तैयारी की है। यही नहीं जो छात्र किसी दूसरे शहर में चले गए हैं, उन्हें उसी शहर में परीक्षा केंद्र एलॉट किया जाएगा।

  • 69000 सहायक अध्यापक भर्ती 2019 हेतु आरक्षण के अनुसार पदों का ब्यौरा
  • टीईटी पास अभ्यर्थियों ने पीएम से लगाई गुहार
  • 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने परिषद कार्यालय में फिर किया प्रदर्शन
  • 69000 शिक्षक भर्ती: बहस जारी, आज भी सुनवाई, घोषित परिणाम को चुनौती देने वाली याचिकाओं का मामला
  • 69,000 शिक्षक भर्ती आज का ही मौका, 31 मई को जिला आवंटन सूची जारी होने की उम्मीद
  • अहम 69000 शिक्षक भर्ती, परिषद कार्यवाहक के भरोसे
  • अम्बेडकरनगर: ARP चयन के संबंध में विज्ञप्ति जारी
  • यू-डायस 2019-20 के अंतर्गत आंकड़ा USICE+ पोर्टल पर फीडिंग के सम्बन्ध में जारी विज्ञप्ति: प्रतापगढ़
  • शिक्षकों के लिए राज्य अध्यापक पुरस्कार के आवेदन जून में



  • सीबीएसई प्रयागराज की क्षेत्रीय अधिकारी श्वेता अरोरा ने बताया कि जो पेपर बचे हैं उनके लिए सेल्फ सेंटर बनाया जाएगा। केंद्र की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग कराते हुए परीक्षा होगी। जो बच्चे किसी दूसरे शहर में चले गए हैं उन्हें अपने पंजीकृत स्कूल के माध्यम से सीबीएसई को आवेदन भेजना होगा ताकि वे वर्तमान में जिस शहर में हैं। वहां उन्हें परीक्षा देने की सुविधा दी जा सके।



    बचे हुए पेपर के लिए परीक्षा में अभी एक महीने का समय है। 15 जून के आसपास स्कूलों को दिशानिर्देश भेजे जाएंगे। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो ने बताया कि सेल्फ सेंटर पर ही परीक्षा की जानकारी मिली है।



    रीजन के तहत यूपी के 52 जिलों में बने थे 333 केंद्र
    15 फरवरी से शुरू हुई सीबीएसई की 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए प्रयागराज रीजन के 52 जिलों में 333 केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में लगभग 1.90 लाख एवं बारहवीं में 1.50 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्रयागराज जिले में तकरीबन 26 हजार परीक्षार्थियों के लिए 23 केंद्र बने थे। लेकिन अब सभी स्कूलों में परीक्षा होगी।

    Post a Comment

    0 Comments

    latest updates

    latest updates

    Random Posts