यूपी के 138 शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों की पढ़ाई खतरे में है। कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे प्रकोप को देखकर सभी शिक्षक संस्थानों के परिसर को अधिग्रहित किया जाएगा। वहां पर बेड तैयार कराकर जिला प्रशासन उनमें अस्पताल बनाएगा।
बेसिक शिक्षक खुद ही फंस गये अपने ही जाल में...
TET 2017 कल ( 26/05/2020 ) को हुई सुनवाई का ऑर्डर
69000 शिक्षक भर्ती में ओवरलैपिंग मामले पर आज भी सुनवाई का सार, भर्ती पर रोक नहीं
बेसिक स्कूलों में लाइब्रेरी हो तो बच सकता है खर्च सरकारी
69000 शिक्षक भर्ती: मोबाइल संशोधन के बाद मात्र तीन हजार आवेदन
शिक्षक भर्ती 2013-14 मामले में दिव्यांग की नौकरी को लेकर 15 दिन में फैसला करे सरकार : हाईकोर्ट
69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने किया बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन
ऐसे में निदेशक प्राविधिक शिक्षा ने प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के सचिव को पत्र लिखकर दूसरे परिसर की व्यवस्स्था कराने को कहा है। जिससे 16 जून से संभावित पॉलीटेक्निक की पढ़ाई शुरू कराने की प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा न पड़े।
इन संस्थानों को लिया गया :राजकीय पॉलीटेक्निक राठ, श्रावस्ती, बहराइच, महाराजगंज, ललितपुर, औरैया, शामली, चंदौली, कन्नौज, जवाहर नवोदय विद्यालय कासगंज, अंबेडकरनगर, लखीमपुर, बलरामपुर और अकबरपुर डिग्री कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थानों को अधिग्रहित किया जाएगा। प्रमुख सचिव ने पत्र भेजकर अधिग्रहण की जानकारी दी है।
ऐसे में निदेशक प्राविधिक शिक्षा ने प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के सचिव को पत्र लिखकर दूसरे परिसर की व्यवस्स्था कराने को कहा है। जिससे 16 जून से संभावित पॉलीटेक्निक की पढ़ाई शुरू कराने की प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा न पड़े।
इन संस्थानों को लिया गया :राजकीय पॉलीटेक्निक राठ, श्रावस्ती, बहराइच, महाराजगंज, ललितपुर, औरैया, शामली, चंदौली, कन्नौज, जवाहर नवोदय विद्यालय कासगंज, अंबेडकरनगर, लखीमपुर, बलरामपुर और अकबरपुर डिग्री कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थानों को अधिग्रहित किया जाएगा। प्रमुख सचिव ने पत्र भेजकर अधिग्रहण की जानकारी दी है।