69 हजार सहायकअध्यापक भर्ती काउंसलिंग के लिए आवेदन की तिथि खत्म होने बाद भी शुक्रवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पहुंचे। अभ्यर्थियों का कहना है कि वह आवेदन में
संशोधन के लिए लगातार कार्यालय आ रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। अभ्यर्थी रोहित तिवारी ने कहा कि यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह एक जून से परिषद कार्यालय पर अनशन करेंगे। आवेदन में संशोधन की मांग को लेकर बांदा से आईं प्रियंका सिंह का कहना है कि 10वीं का पूर्णाक गलत हो गया है, सचिव समस्या का निदान करें।
0 Comments