आवेदनों की परिषद में जांच शुरू हो गई है। अभ्यर्थी के गुणांक, भारांक, जिला वरीयता के आधार पर वर्ग व श्रेणीवार जिला आवंटन सूची रविवार या फिर सोमवार को आने की उम्मीद है। अभ्यर्थी आवंटित जिले में तीन से छह जून तक काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति पत्र हासिल करेंगे।
69000 शिक्षक भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को 10% आरक्षण दिए जाने की व्यवस्था हेतु दायर याचिका में जजमेंट हुआ अपलोड, 01 जुलाई को होगी अगली सुनवाई, देखें
69000 शिक्षक भर्ती काउंसलिंग हेतु प्रारूप व मूल अभिलेखों वाले दस्तावेजों की सूची की प्राप्ति रसीद
69000 शिक्षक भर्ती न्यूनतम पासिंग मार्क इलाहाबाद हाई कोर्ट डबल बेंच से दिनांक - 27 मई को भी निस्तारण कर दिया गया है
69000 शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग संबंधित महत्वपूर्ण पत्र आप सभी को B.Ed, BTC अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के समय अपने कॉलेज का NCTE द्वारा वैरिफाई पेपर लगाना होगा, इसे इंटरनेट से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक
69000:- इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज दिनांक - 28मई को विवादित फाइनल कुंजी में प्रश्नों पर हुई बिन्दुवार बहस की अपडेट
69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण मामले पर हुई सुनवाई का ऑर्डर आया, मिली डेट, देखें
0 Comments