माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के आह्वान पर शिक्षकों ने गुरुवार को अपने आवास पर उपवास रखा। उपवास रख शिक्षकों ने शिक्षकों के प्रति प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैये एवं शोषणकारी नीतियों का विरोध किया।
शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पांडेय, जिला मंत्री अनुज कुमार पांडेय, प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी मिश्रा, मंडलीय मंत्री जगदीश प्रसाद ने उपवास रखा। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों के शोषण एवं दमन का कार्य लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में हो रहा है। वेतन काटने के पत्र निकाले जा रहे हैं। फतेहपुर सहित कई अन्य जिलों से भी ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं ।
69 हजार शिक्षक में 1.37 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
69000 शिक्षक भर्ती फॉर्म में नहीं भरी कैटेगरी मौका फिसलने का खतरा
मुविवि: बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
आरटीई के लिए अब आवेदन 3 जून तक, अब यह होगा नया शेड्यूल
ऑनलाइन पढ़ाई बन्द कराए जाने को सीएम को लिखा पत्र
CBSE ने छात्रों को दी बड़ी सुविधा: छूटी बोर्ड परीक्षा कहीं भी दे सकेंगे छात्र
बीएड अभ्यर्थी अपने कॉलेज का एनसीटीई से मान्यता प्राप्त आर्डर ऑनलाइन एनसीटीई की साइट से निकलवा लें। काउन्सिलिंग में यह पत्र भी लगेगा
ऑनलाइन शिक्षा का विरोध, नौ को देंगे ज्ञापन: प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) की ओर से 9 जून को सभी जिलों में सीएम को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन दिया जाएगा। संगठन के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने बताया की दिन में 11 बजे जिलाध्यक्ष की अगुवाई में चार शिक्षक डीआईओएस से मिलकर ज्ञापन देंगे।
इस ज्ञापन के जरिए ऑनलाइन/ वर्चुअल शिक्षा के आदेश को वापस लेते हुए शिक्षाविदों से विचार-विमर्श कर समस्त विद्यार्थियों को आच्छादित करने वाली वास्तविक शिक्षा की योजना बनाने, शैक्षिक सत्र को एक जुलाई से 30 जून करने, महंगाई भत्ते और नगर प्रतिकर भत्ते को समाप्त करने का आदेश वापस लेने, शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश में दिए गए कुछ प्रावधानों को समाप्त करने, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को कोरोना संकट काल में आर्थिक मदद देने की मांग प्रमुखता से उठाई जाएगी।
शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पांडेय, जिला मंत्री अनुज कुमार पांडेय, प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी मिश्रा, मंडलीय मंत्री जगदीश प्रसाद ने उपवास रखा। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों के शोषण एवं दमन का कार्य लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में हो रहा है। वेतन काटने के पत्र निकाले जा रहे हैं। फतेहपुर सहित कई अन्य जिलों से भी ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं ।
ऑनलाइन शिक्षा का विरोध, नौ को देंगे ज्ञापन: प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) की ओर से 9 जून को सभी जिलों में सीएम को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन दिया जाएगा। संगठन के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने बताया की दिन में 11 बजे जिलाध्यक्ष की अगुवाई में चार शिक्षक डीआईओएस से मिलकर ज्ञापन देंगे।
इस ज्ञापन के जरिए ऑनलाइन/ वर्चुअल शिक्षा के आदेश को वापस लेते हुए शिक्षाविदों से विचार-विमर्श कर समस्त विद्यार्थियों को आच्छादित करने वाली वास्तविक शिक्षा की योजना बनाने, शैक्षिक सत्र को एक जुलाई से 30 जून करने, महंगाई भत्ते और नगर प्रतिकर भत्ते को समाप्त करने का आदेश वापस लेने, शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश में दिए गए कुछ प्रावधानों को समाप्त करने, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को कोरोना संकट काल में आर्थिक मदद देने की मांग प्रमुखता से उठाई जाएगी।