69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नों के जवाब मामले में सुनवाई आज

प्रयागराज : परीक्षा और उसमें पूछे गए प्रश्नों के जवाब का विवाद थम नहीं रहा है। एक तरफ 69000 शिक्षक

  • 69000 शिक्षक चयन की दावेदारी से 9000 अभ्यर्थियों का किनारा!, परिषद का दावा, 24 घंटे में ऑनलाइन आवेदकों की संख्या नहीं बढ़ी
  • 29334 शिक्षक भर्ती: उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित के रिक्त पद खाली
  • बीटीसी-डीएलएड वालों ने मांगी 69 हजार शिक्षक भर्ती में वरीयता
  • खंड विकास अधिकारी ( BDO) पद पर प्रतिनियुक्ति के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी
  • आधार से तत्काल ई-पैन जारी होगा, वित्त मंत्री ने नई सेवा की शुरुआत की
  • 69 हजार शिक्षक भर्ती फार्म की गलती सुधारने का मौका देने को प्रदर्शन
  •  
    चयन की प्रक्रिया चल रही है तो दूसरी ओर प्रश्नों के जवाब पर कोर्ट में बहस। शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ खंडपीठ में फिर सुनवाई होगी। शिक्षक चयन पर कोर्ट का फैसला असर डाल सकता है इसीलिए सभी की निगाहें न्यायालय पर टिकी हैं। भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को हुई थी लेकिन, उसकी अंतिम उत्तरकुंजी नौ मई 2020 को जारी हुई। अभ्यर्थियों ने 150 प्रश्नों में से 142 के जवाब पर आपत्ति की थी।