68500 शिक्षक भर्ती में चयनित होने के बाद नौकरी कर रहे शिक्षक यदि 69 हजार शिक्षक भर्ती से अपना दावा छोड़ दें तो कम मेरिट वाले दूसरे बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है।
नई भर्ती में नीचे की मेरिट बाले अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर अभियान चला रखा है। उनका कहना है कि 69 हजार भर्ती में 1.46 लाख सफल अभ्यर्थियों में लगभग 15 हजार चयनित 68500 शिक्षक भर्ती में नौकरी करने काले हैं। यह अभ्यर्थी अच्छा और अपना जिला पाने के लिए काउंसलिंग में शामिल हो रहे हैं। 68500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी कॉची जांचने में गड़बड़ी और बेसिक शिक्षा परिषद को ओर से जिला आवंटन में गड़बड़ी होते से अपने मूल जिले में नियुक्त पा सके थे.
0 Comments