69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण मामले पर सुनवाई आज

इलाहाबाद हाईकोर्ट प्राइमरी स्कूलों के लिए 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगा। शिवम कुमार पांडेय व अन्य की ओर से दाखिल याचिकाओं पर न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की एकल पीठ सुनवाई करेगी। 

  • 69000 शिक्षक भर्ती में अंक का लाभ चिह्नितों को ही
  • 69000 शिक्षक भर्ती की कटऑफ का अनुमान लगाना बहुत ही दुविधापूर्ण और मुश्किल कार्य
  • Sitapur: ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने पर उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को भेजा पत्र
  • Jaunpur: शिक्षकों द्वारा कोरोना राहत कार्य में लगी ड्यूटी को न करने पर रोका गया वेतन
  • क्वारेंटीन सेंटरों पर शिक्षकों पर की ड्यूटी के संबंध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच का एक प्रयास
  • परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक - शिक्षिकाओं के अंतर जनपदीय स्थानान्तरण किये जाने व स्थानान्तरित जनपद में भी वरिष्ठता का निर्धारण प्रथम नियुक्ति तिथि से ही किये जाने हेतु मा . बेसिक शिक्षा मन्त्री को पत्र प्रेषित कर किया गया अनुरोध
  • याचिका में भर्ती की गाइड लाइन और इस संबंध में जारी शासनादेश को चुनौती दी गई है। याचियों के अधिवक्ता सीमांत सिंह के अनुसार, आर्थिक आधार पर आरक्षण देने का आदेश वर्ष 2019 का ही है। इसके बाद 69 हजार अध्यापकों की नियुक्ति के लिए जारी गाइड लाइन में आधार पर आरक्षण का कोई जिक्र नहीं है जबकि भर्ती के लिए जारी शासनादेश में कहा गया है कि सभी नियमों और शासनादेशों का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए।