प्रयागराज। 69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के फॉर्म में गलती के कारण
चयन से बाहर हो रहे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के
बाहर लगातार पांचवें दिन धरना दिया । उनका कहना है कि मोबाइल नंबर संशोधन
की तरह फॉर्म में हुई अन्य त्रुटियों को भी हलफनामा लेकर संशोधन का अवसर
69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के मामले में सुनवाई जारी
69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण मामले पर सुनवाई आज
शिक्षक भर्तियों में बीटीसी को प्राथमिकता देने को सीएम से गुहार
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम तैयार होने लगा, CBSE से भी आगे निकला बोर्ड
69 हजार शिक्षक में 1.37 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
69000 शिक्षक भर्ती फॉर्म में नहीं भरी कैटेगरी मौका फिसलने का खतरा
मुविवि: बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
दिया जाए। बांदा की प्रियंका सिंह के दसवीं का पूर्णाक गलत हो गया है। बरेली
की मीनू निराता की समस्या है कि उनका बीएड का परृर्णाक और प्राप्तांक गलत भर
गया है।आजमगढ़ के सूरज का इंटर में प्राप्तांक 296 है जो कि ऑनलाइन आवेदन
करते वक्त त्रुटिवश 276 हो गया है| मिर्जापुर की पूजा कुमारी का इंटरमें प्राप्तांक
427 है जो त्रुटिवश 527 हो गया है। आगरा के नीरज कुमार के बीएड के पूर्णाक
व प्राप्तांक में त्रुटि हो गई है। मऊ के योगेन्द्र के पूर्णाक और प्राप्तांक लिखने में भी
गलती हो गई है। इन अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से समस्या के
समाधान का अनुरोध किया है। एक अन्य अभ्यर्थी राहुल तिवारी का कहना है कि
अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वे एक जून से अनशन पर बैठ जाएंगे।
चयन से बाहर हो रहे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के
बाहर लगातार पांचवें दिन धरना दिया । उनका कहना है कि मोबाइल नंबर संशोधन
की तरह फॉर्म में हुई अन्य त्रुटियों को भी हलफनामा लेकर संशोधन का अवसर
की मीनू निराता की समस्या है कि उनका बीएड का परृर्णाक और प्राप्तांक गलत भर
गया है।आजमगढ़ के सूरज का इंटर में प्राप्तांक 296 है जो कि ऑनलाइन आवेदन
करते वक्त त्रुटिवश 276 हो गया है| मिर्जापुर की पूजा कुमारी का इंटरमें प्राप्तांक
427 है जो त्रुटिवश 527 हो गया है। आगरा के नीरज कुमार के बीएड के पूर्णाक
व प्राप्तांक में त्रुटि हो गई है। मऊ के योगेन्द्र के पूर्णाक और प्राप्तांक लिखने में भी
गलती हो गई है। इन अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से समस्या के
समाधान का अनुरोध किया है। एक अन्य अभ्यर्थी राहुल तिवारी का कहना है कि
अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वे एक जून से अनशन पर बैठ जाएंगे।