अप्रशिक्षित लोगों का हो रहा समायोजन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जालौन, संवाद सहयोगी : नगर में महाराणा प्रताप इंटर कालेज में बीएड, बीटीसी, टेट पास अभ्यर्थियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघर्ष मोर्चा के तहसील अध्यक्ष मनोज वाथम ने कहा कि राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है
जिसके कारण तीन लाख बीएड, बीटीसी टेट पास अभ्यर्थी बेरोजगार घूम रहे हैं और राज्य सरकार अप्रशिक्षित लोगों को वोट की राजनीति के चलते समायोजन करना चाह रही है। जबकि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश में अप्रशिक्षित लोगों का समायोजन रद्द कर दिया गया है। जिसका बीटीसी टेट पास अभ्यर्थियों ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर 2 से 4 अक्टूबर तक होने जा रहे विशाल धरने में जिले से ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी जाएंगे और अपने हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे। बैठक में मंगल चौहान, गजेंद्र यादव, नागेंद्र यादव, वाजिद, नीरज तिवारी, शैलेंद्र निगम सहित कई लोग मौजूद रहे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC