Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज की SCERT डायरेक्टर और डायरेक्टर बेसिक से मुलाक़ात updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज हम लोग गणेश भाई के नेतृत्व में scert डायरेक्टर और डायरेक्टर बेसिक से मुलाक़ात की।scert डायरेक्टर सर ने कहा कि हमने रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी सभी bsa को भेज दी है जब तक ये वेरिफिकेशन कराएंगे तब तक सर्टिफिकेट भी हम दे देंगे।
आप लोग डायरेक्टर बेसिक से मौलिक नियुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी लीजिये।
उसके बाद हम लोग बेसिक डायरेक्टर से मिले।साथियो उन्होंने कहा कि हम बिना सर्टिफिकेट के मौलिक नियुक्ति नही देंगे।हम लोगो ने कहा कि जब result सभी bsa के पास पहुँच गया है तो प्रॉब्लम क्या है?इस पर वो अड़े रहे और कहा कि किसी से भी कहिये बिना प्रमाण पत्र के हम मौलिक नियुक्ति नही देने वाले।फिर हम लोग उनसे प्रमाण पत्र की जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि परसो हमारी नीना जी बात हुई थी तो उन्होंने बताया था कि 3 या 4 oct तक मिल जाएगा।फिर हम ने कहा कि फिर 5 या 6 से मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी तो उन्होंने कहा कि देखा जाएगा।हालांकि मौलिक नियुक्ति और सितम्बर तक का मानदेय के सन्दर्भ में कल सारे bsa के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में बात रखने का आश्वासन दिया।साथियो कल फिर सचिव मैडम से हम लोग मिलेंगे यदि उन्होंने 5 या 6 से मौलिक नियुक्ति की शुरुआत और second फेज के एग्जाम डेट तय करने का स्पष्ट आश्वासन नही दिया तो 3 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार और 5 का विधान सभा का घेराव सुनिश्चित है।इसी क्रम में 2 oct के दिन झंडारोहण करके brc पर बैठक करके कार्य बहिष्कार और 5 oct की रणनीति अवश्य बनाये।क्योकि डायरेक्टर का रवैया टालू दिख रहा है।
इलाहाबाद के साथियो से निवेदन है कि कल ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी से के ऑफिस जाकर दबाव बनाकर 3 तक सर्टिफिकेट जारी करवाये क्योकि सुनने में आ रहा हैकि 2,3,4 को परीक्षा नियामक प्राधिकारी के यहां छुट्टी है।इलाहाबाद के साथी कल नीना जी के ऑफिस जरूर पहुँचे।
नोट- एक बात और जिन साथियो का क्रियात्मक प्रशिक्षण 3 माह का पूर्ण हो गया है उनके सैधांतिक के लिए scert डायरेक्टर जी ने deputy डायरेक्टर मनोज सर आदेश सभी डाइट को भेजने के लिए बोल दिया है।कल तक उनका आदेश डाइट को पहुँच जायेगा।
कल से विद्यालय टाइम 9 am से 3 pm हो गया है।समय का ख़याल रखे।
धन्यवाद।।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts