कोर्ट अपडेट-उर्दू केस: कल पहले नंबर पे फ्रेश के बाद सुना जायेगा।
आज 04:15 मि पे केस चालू हुआ और 10 मिनट चला।और सरकारी वकील नहीं कर सके न्यायाधीश मिश्र को संतुष्ट कल 1 नंबर पे फैसला देने के लिए लगा उर्दू केस।
बतौर उर्दू केस मेंशन होकर करीब 4:15 बजे टेक अप हुआ। जज साहब ने केस करीब 10 मिनट सुनकर सरकारी वकील से उर्दू को पाठ्यक्रम में होने या न होने का सवाल दाग दिया। इस पर सरकारी वकील सन्तुष्टजनक जवाब न दे सका। मामला बड़ा था इसलिए इतने कम समय मे कोई फैसला नही आ सकता था। कोर्ट ने आफ्टर फ्रेश कल 25 मई इस केस को पहले न0 पर सुनने का आदेश पारित कर दिया।
*_पूरी उम्मीद है कल मामला अंतरिम आदेश की तरफ निर्णीत हो जाएगा।_*
0 Comments