Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2017 और शिक्षक भर्ती पर रिजवान टीम केस की कल हुई सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई का सार

1) रिजवान टीम केस की कल हुई एससी में सुनवाई। टेट 2017 में सभी को दो अंक देने सम्बन्धी कार्यवाही हुई सुप्रीम कोर्ट के अधीन।

.
.
2) यदि सुप्रीम कोर्ट एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट से असहमत होता है तो टेट 2017 में फिर से बदलाव सम्भव।
.
.
3) टेट 2017 सीधा जुड़ा है 68500 से लेकिन SC इस पर नहीं गयी और कोई स्टे नहीं दिया।
.
.
4) शिक्षामित्र सुप्रीम कोर्ट के 25.07.2017 के ऑर्डर से प्रोटेकटेड हैं। इसलिए 68500 पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा हो लेकिन टेट 2017 में SC बदलाव करती है तो उसका असर 68500 पर पड़ सकता है।
.
.
5) रिजवान टीम टेट 2017 को 68500 से रिलेटेड दिखाने में नाकाम रही। जिस कारण अर्जेंसी न मानते हुए केस को गर्मी की छुट्टियों के बाद लिस्ट किया जाएगा।
.
.
6) आज कोर्ट स्टे दे देती तो आगे होने वाले ड्रामे से बच सकते थे रिजवान टीम को आज कोर्ट को इस कि गम्भीरता से अवगत करा देना चाहिए अन्यथा परिणाम भयंकर हो सकते हैं क्योंकि बाद में यदि नए टेट पास निकलते हैं तो नए आवेदको को कैसे लिया जाएगा यह अपने आप मे चुनौती होगी। नए पास हुए शिक्षामित्रों को इस 68500 मे नहीं लिया गया तो यह 25.07.2017 के ऑर्डर की अवहेलना होगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts