शिक्षामित्र धरना : कानून को शिथिल कर बनाएं सहायक अध्यापक

जासं, मीरजापुर : मांगों को लेकर शिक्षामित्र तीसरे दिन भी कलेक्ट्रेट में धरना देकर सरकार को घेरने में लगे रहे। नियमों को शिथिल करके उनको सहायक अध्यापक बनाए जाने की मांग उठाई। इस दौरान शिक्षा मित्रों ने मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया।


शिक्षा मित्र संगठन के नेता सुनील ¨सह पटेल ने कहा कि सहायक अध्यापक बनाने के लिए सरकार के पास कई तरीके हैं। यूपी सरकार दस अगस्त-2017 को जारी भारत सरकार का राजपत्र लागू कर दे जिसमें शिक्षा मित्रों को योग्यता पूरा करने के लिए चार साल का मौका मिल जाएगा। सरकार उनको पैरा टीचर मानते हुए टीईटी से छूट देकर अध्यापक बना सकती है, लेकिन सरकार की मंशा साफ नहीं दिखाई दे रही है। धरना सभा की अध्यक्षता कर रहे अजयधर दुबे, विनोद सरोज, आदिशंकर दुबे, आनंद आजाद, दीपेंद्र ¨सह, दिनेश ¨सह आदि ने संबोधित किया। अंत में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पांच सूत्रीय पत्रक सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।