Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 बेसिक शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर शासन सतर्क, लिखित परीक्षा में शुचिता बनाए रखने के कड़े निर्देश

इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में शुचिता बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। प्रश्नपत्र खोलने की वीडियोग्राफी व परीक्षा सीसीटीवी कैमरे के सामने कराई जाए।
बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने गुरुवार शाम को मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तमाम निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मंडल मुख्यालयों पर बनाए गए 248 परीक्षा केंद्रों पर जिन कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगे वह तत्परता से कार्य करें, उत्तर पुस्तिका की प्रविष्टियां जांचकर ही उस पर हस्ताक्षर करें। इससे परीक्षार्थियों को भी सहूलियत मिलेगी। केंद्र पर मोबाइल व इलेक्ट्रानिक डिवाइस किसी दशा में किसी को भी ले जाने की अनुमति नहीं है। इसका कड़ाई से पालन करें। साथ ही हर केंद्र पर अनिवार्य रूप से स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts