शिक्षा मित्रों ने योगी सरकार की नीतियों को कोसा, किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

झांसी। अपनी मांगों की तरफ लोगों का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए लोग तरह-तरह के फार्मूले अपनाते हैं। कोई धरना-प्रदर्शन करता है, तो कोई ज्ञापन देने पहुंच जाता है। कोई अफसरों से मिलकर शिकायत दर्ज कराता है, तो कोई नेताओं के सामने अपनी मांगें रखता है। वहीं कुछ धार्मिक कर्मकांड का भी सहारा लेने से नहीं हिचकते हैं।
कुछ इसी तरह का एक कार्यक्रम यहां आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षा भवन परिसर में किया गया। इस दौरान वायदे के मुताबिक काम नहीं करने के लिए योगी सरकार की नीतियों को कोसा गया। साथ ही यहां पर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का भी आयोजन किया गया। इस दौरान शासन से शिक्षामित्रों की समस्याएं सुलझाने के साथ ही मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की गई।
नौ महीने बीते, नहीं निकला हल
आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षा भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को जी-भरकर कोसा। इस दौरान कहा गया कि विभिन्न समस्याओं को हल कराने के लिए संगठन के प्रदेश नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दो बार बातचीत की जा चुकी है। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षा मित्रों की अलग से नियमावली बनाकर
शिक्षक बनाए जाने का वायदा किया था। इतना ही नहीं, तब मुख्यमंत्री ने मानदेय भी दस हजार रुपये बढ़ाने की बात कही थी। तब से अब तक नौ महीने का समय बीत चुका है और उनकी सारी समस्याएं जस की तस बनी हुई है। अब तक शासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे उनकी परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्थिति यह है कि महंगाई के इस दौर में उनके सामने भारी मुश्किलों का पहाड़ सा नजर आने लगा है। इस दौरान उन्होंने जल्द ही समस्याएं हल कराने की मांग की।
ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह यादव, विष्णु दत्त पटैरिया, महेंद्र यादव, रघुवीर सिंह, रमाकांत यादव और अशोक समेत संगठऩ के अनेक सदस्य मौजूद रहे। बाद में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।