68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा में आधार कार्ड और नया प्रवेश पत्र लाना हुआ अनिवार्य, इसके बिना नहीं मिलेगा एग्जाम हाल में प्रवेश, पुराने प्रवेश पत्र से किसी को भी परीक्षा का मौका नहीं

68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को आधार कार्ड की मूल कॉपी के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

आवेदक को प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण योग्यता के अंतिम सेमेस्टर की ओरिजिनल मार्कशीट, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा या फिर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के मूल प्रमाण पत्र में से कोई एक लाना भी अनिवार्य है।
डीआईओएस ने सभी परीक्षा केंद्र संचालको को इसकी सूची केंद्र के बाहर लगाने का निर्देश दिया है, ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का कोई संशय ना हो। बरेली में 5095 आवेदकों के लिए दस केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 27 मई को 10 बजे से एक बजे के बीच होगी। इसके प्रवेश पत्र गुरुवार दोपहर तक वेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे
डीआईओएस ने बताया कि पहले व दूसरे चरण दोनों के आवेदकों को ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। पुराने प्रवेश पत्र से किसी को भी परीक्षा का मौका नहीं दिया जाएगा।