शाहजहांपुर : केंद्र व प्रदेश सरकार पर पक्षपात व साजिश का आरोप लगाते
हुए शिक्षा मित्रों ने बुधवार को ददरौल विधायक का उनके आवास पर घेराव किया।
गांधी भवन से जुलूस के रूप में प्रधान डाकघर के पास स्थित आवास पर पहुंचे
शिक्षा मित्रों को विधायक मानवेंद्र ¨सह ने समर्थन पत्र भी सौंप दिया।
उन्होंने भरोसा दिलाया गया कि वह अपने स्तर से मुख्यमंत्री के समक्ष मांग
रखेंगे। गांधी भवन वापसी पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप ¨सह यादव ने
शिक्षा मित्रों की मांगों का समर्थन करते हुए पत्र सौंपा।
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर पद प्रदेश भर में
शिक्षा मित्र आंदोलित है। हरियाणा, मध्यप्रदेश, बिहार, पंजाब व उत्तराखंड
आदि प्रांतों के शिक्षा मित्रों की तरह मानदेय व वेतन की मांग को दोबारा से
सड़कों पर उतरे हैं। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर ही बुधवार को यहां
शिक्षामित्र सुबह नौ बजे से ही गांधी भवन में पहुंचने शुरू हो गए। 11 बजे
विधायक से भेंट को सभी शिक्षा मित्र जुलूस के रूप में मानवेद्र ¨सह से
मिलने उनके पास पहुंचे। विधायक ने शिक्षा मित्रों के अपने स्तर से समर्थन
पत्र सौंपकर भरपूर मदद का भरेसा भी दिलाया। उन्होंने पत्र में कहा कि 25
जुलाई 2017 के फैसले के बाद 108 शिक्षा मित्रो की मृत्यु हो चुकी है। शेष
बेराजगारी से जूझ रहे। विधायक ने शिक्षा मित्र के काम की भी सराहना की।
जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पतास ¨सह ने धरना स्थल गांधी भवन पहुंचकर समर्थन
किया और पत्र सौंपा। जुलूस प्रदर्श व प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष यदवीर ¨सह
यादव ओमकार ¨सह, संदीप ¨सह, योगेश ¨सह, रामकृपाल ¨सह, विवेक कुमार शर्मा,
मनोज यादव, राम अवतार, प्रेम ¨सह, विवेक मिश्रा, नरेंद्र यादव, गजेंद्र
¨सह, प्रमोद यादव, अशोक कनौजिया आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
0 Comments