आज मा0जस्टिस खानविलकर और मा0 जस्टिस नवीन सिन्हा जी की पीठ में टीम के AOR कबीर दीक्षित जी ने केस की अर्जेंसी लगाकर मेंशन करा लिया। कोर्ट ने केस को एक्सेप्ट कर लिया। अब कल की तारीख में केस सुना जाएगा या कोर्ट कोई आगे का आदेश जारी करेगी ये शाम 5 बजे के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
जैसे ही कोई अग्रिम सूचना मिलती है,सूचित किया जाएगा। टीम सभी सहयोगियों साथी का हृदय से आभार व्यक्त करती है।
★लड़ाई अभी शेष है।।
©टीम रिज़वान अंसारी।।
0 Comments