अनुदेशकों ने मानदेय बढ़ोतरी न होने पर किया विरोध प्रदर्शन, महिला अनुदेशक ने सीएम को दिखाया काला पर्स

नूरपुर : खालसा इंटर कालेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के दौरान अनुदेशकों ने मानदेय बढ़ोतरी का शासनादेश जारी करने पर विरोध जताया। एक महिला अनुदेशक ने कुर्सी पर खड़े होकर काले रंग का पर्स लहराने की कोशिश की लेकिन तुरंत ही उसे पुलिस ने दबोच लिया और उसे सभा स्थल से बाहर निकाल दिया।
1गुरुवार को खालसा इंटर कालेज के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में बड़ी संख्या में अनुदेशक भी पहुंच गए। उन्होंने अपने मानदेय बढ़ाकर 17 हजार रुपये करने का शासनादेश जारी करने की मांग की। वह अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को देना चाहते थे लेकिन उन्हें पुलिस ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सभास्थल से बाहर कर दिया। इससे अनुदेशकों में रोष फैल गया और उन्होंने प्रदेश सरकार पर अनुदेशकों के शोषण का आरोप लगाते हुए पंडाल के बाहर हंगामा किया। जनसभा के दौरान एक अनुदेशक अंजू विश्नोई ने कुर्सी पर खड़े होकर विरोध स्वरूप काले रंग का पर्स लहराने की कोशिश की लेकिन तभी महिला पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया और सभास्थल से बाहर निकाल दिया। 1अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद के जूनियर हाईस्कूलों मे संविदा पर तैनात 422 अनुदेशकों को वर्तमान में 8470 रुपये मानदेय मिल रहा है। केन्द्र सरकार ने 17000 रुपये देने की बात कही है लेकिन राज्य सरकार बढ़ा हुआ मानदेय नहीं दे रही है। इस अवसर पर दीपिका अग्रवाल, पल्लवी आर्य, दीपा कुमारी, वैशाली, श्रद्धा, राधा, आरती, ज्योति, अंजली, भावना चौहान, हेमेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।काला पर्स दिखाती अनुदेशक को सभास्थल से धकिया कर निकालती पुलिसकर्मी ’ जागरण