latest updates

latest updates

फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे 12 शिक्षक बर्खास्त

बहराइच। जाली डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे 12 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। ये सभी कई साल से नौकरी कर रहे थे। दस्तावेजों की जांच में इनकी डिग्रियां फर्जी मिली थी। नोटिस के बाद से सभी ड्यूटी से भाग खड़े हुए थे। बीएसए ने बुधवार को सभी को बर्खास्त करते हुए एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि वर्ष 2010, 2011, 2016 व 2017 में जिले के प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी उत्तीर्ण बीएड उपाधिधारियों की तैनाती हुई थी।

इनमें कन्नौज के हिबरामऊ, एटा के बढ़ईयान, कानपुर के चंदेलगेट, काशीरामनगर एटा, शिकोहाबाद फिरोजारबाद, टोडरपुर मैनपुरी, जलेसर एटा, जयशंकर नगर आगरा के शिक्षक शामिल थे। इनमें एक शिक्षक की तैनाती 2016 में हुई। चार शिक्षकों ने 2017 के सितंबर में कार्यभार ग्रहण किया।

अन्य सात शिक्षकों ने 2011 में नौकरी हासिल की थी। सभी की बीएड व अन्य डिग्रियां चेक करवाई गईं तो बीएड की डिग्री संदिग्ध मिली।

इस पर उच्चाधिकारियो को पत्र लिखा गया था। इसी बीच डिग्रियां फर्जी होने की शिकायत भी हुई। मामला न्यायालय पहुंचा। न्यायालय ने डिग्रियों की जांच अपर पुलिस महानिदेशक विशेष अनुसंधान दल उत्तर प्रदेश को सौंपी।

जांच के दौरान अधिकांश डिग्रियां डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की मिलीं। डिग्रियों में बीएड सत्र 2005 में शिक्षकों को उत्तीर्ण दर्शाया गया था।

आगरा में बीएड टेबुलेशन चार्ट की जांच की गई तो बहराइच में बीएड डिग्री से नौकरी कर रहे शिक्षकों की डिग्रियां चार्ट में नहीं मिलीं।

इस पर इन सभी शिक्षकों को एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने 22 दिसंबर 2017 को नोटिस भेजा था। लेकिन नोटिस मिलने पर फर्जीवाड़े का खुलासा होते देख सभी शिक्षक ड्यूटी से नदारद हो गए। तीन माह तक इंतजार के बाद भी शिक्षकों का जवाब नहीं मिला।

ये शिक्षक हुए बर्खास्त
बर्खास्त होने वाले शिक्षकों में कुलदीप कुमार सिंह आवास विकास कालोनी हिबरामऊ कन्नौज, प्रेम पाल बढ़ईयान जैथरा एटा, अर्चना यादव नानकारी चंदेलगेट कानपुर, शिशुपाल वजीरपुर सिद्धपुरा काशीराम नगर एटा, वीरबहादुर शिकोहाबाद फिरोजाबाद, मनीष यादव शिवसिंह टोडरपुर मैनपुरी, देवेंद्र कुमार नागला सुखदेव नीमखेड़ा एटा, प्रवेश प्रताप सिंह नागला सुखदेव नीमखेड़ा एटा, निधि सिंह जयशंकर नगर रामबाग चौराहा आगरा, रानू यादव शंभूनगर शिकोहाबाद फिरोजाबाद, रीना हवीलिया उरथान मैनपुरी, सरिता कृष्णानगर जलेसर रोड फिरोजाबाद शामिल हैं।

नौ का हो चुका तबादला
बीएसए ने बताया कि बर्खास्त किए गए नौ शिक्षकों ने छह माह पूर्व पारिवारिक समस्याओं का हवाला देते हुए स्थानांतरण करवा लिया था। इसके कारण तबादला हुए सभी शिक्षकों के बीएसए को पत्र व एसआईटी की रिपोर्ट भेज दी गई है।

latest updates