बीटीसी की फर्जी डिग्री मिलने पर दो शिक्षक बर्खास्त



 बलरामपुर। बीटीसी की फर्जी डिग्री पाए जाने पर दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। दो शिक्षा क्षेत्रों के सहायक अध्यापक पद पर तैनाती हुई थी। वित्त एवं लेखाधिकारी को वेतन वसूली संबंधी रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों शिक्षा क्षेत्र के बीईओ को बर्खास्तगी की रिपोर्ट उपलब्ध कराकर बेसिक शिक्षा कार्यालय में आदेश की प्रति देने का निर्देश दिया गया है।
बीएसए रमेश यादव ने गुरुवार को बताया कि गैसड़ी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मौलाडीह में 29 अगस्त 2016 को हरेंद्र सिंह तथा रेहरा बाजार शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परसिया में नीरज कुमार की सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती की गई थी। दोनों नवनियुक्त शिक्षकों से काउंसलिंग के समय ही प्रमाण पत्र जमा कराए गए थे। प्रमाण पत्रों की जांच में दोनों के शिक्षकों के विशिष्ट बीटीसी प्रमाण पत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की जांच रिपोर्ट में फर्जी पाए गए है। दोनों शिक्षकों को विभिन्न तिथियों में तीन बार सुनवाई के लिए समाचार पत्रों में प्रकाशन कराकर तथा अन्य माध्यमों से सूचनाएं उपलब्ध कराई गई। सूचना के बावजूद सुनवाई में दोनों शिक्षक पक्ष प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित नहीं हुए और न ही बेसिक शिक्षा कार्यालय को फर्जी होने के प्रकरण में साक्ष्य प्रस्तुत किया गया। विभाग को गुमराह कर नौकरी हथियाने के आरोप में दोनों शिक्षकों को नियुक्ति की तिथि से बर्खास्त कर दिया गया है। वित्त एवं लेखाधिकारी अश्वनी कुमार जायसवाल को दोनों शिक्षकों से आहरित किए गए वेतन की रिकवरी कराने के संबंध में रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीईओ गैसड़ी हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव व बीईओ रेहरा बाजार ओम प्रकाश कुशवाहा को निर्देश दिया गया है कि बर्खास्तगी की रिपोर्ट आरोपियों को उपलब्ध कराकर रसीद बीएसए दफ्तर को तत्काल उपलब्ध कराएं।