राज्य ब्यूरो, लखनऊ : मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों व
मंडलायुक्तों को अपने विभागों में पदोन्नतियां 30 जून तक करने के लिए कहा
है। उन्होंने कहा कि विभागवार लक्ष्यों को समय से पूरा करने वाले मंडलीय
एवं जनपदीय अधिकारियों के कार्यो का मूल्यांकन किया जाएगा।
मंडलायुक्त
जनप्रतिनिधियों से मिलने वाले पत्रों को प्रत्येक दिन कंप्यूटर में दर्ज
करें। संबंधित विभाग को कार्यवाही के लिए पत्र भेजने के साथ ही इसकी
जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए। 1मुख्य सचिव बुधवार को
विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यक्रमों व निगरानी के लिए जिला व मंडल स्तर पर
रैंकिंग की व्यवस्था की गई है। इसमें निर्धारित प्रारूपों में जिलों की
सूचना कार्यक्रम क्रियान्वयन की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इसी आंकड़ों
के आधार पर रैंकिंग का निर्धारण किया जाएगा। रैंकिंग तीन श्रेणियों में
लाल, पीले व हरे रंग का प्रयोग करते हुए डैशबोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा।
50 प्रतिशत से कम प्रगति खराब श्रेणी को लाल रंग में रखा जाएगा। 50
प्रतिशत से अधिक लेकिन 75 प्रतिशत से कम प्रगति वाले अच्छी श्रेणी को पीले
रंग में रखा जाएगा। इसी प्रकार 75 प्रतिशत से अधिक प्रगति वाले उत्तम
श्रेणी को हरे रंग में रखा जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री
सामुदायिक वानिकी योजना के तहत सड़क व नहर के किनारे, सार्वजनिक परिसरों
में पौधरोपण किया जाए। मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना के तहत मनरेगा के जॉब
कार्डधारी परिवारों के निजी खेत में फलदार प्रजातियों के पौधों का रोपण
कराकर उनकी आय बढ़ाई जाए। बैठक में राजस्व परिषद के चेयरमैन प्रवीर कुमार,
अपर मुख्य सचिव, राजस्व चंचल कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज आरके
तिवारी, अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन संजीव सरन, समाज कल्याण
आयुक्त चंद्र प्रकाश एवं मंडलायुक्त उपस्थित थे।
0 Comments