निरीक्षण में मिलीं खामियां, कई का वेतन रोका

अमरोहा: बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने गुरुवार को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। स्कूल समय में कहीं ताला लटका हुआ था तो कहीं शिक्षण की स्थिति बेहद खराब मिली।
लिहाजा बीएसए श्री प्रसाद ने नौ शिक्षकों के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
दोपहर करीब 12.40 पर बीएसए श्री प्रसाद जब गांव झुंडी माफी पहुंचे तो यहां प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में ताले लग चुके थे। इस पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताते हुए प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक मुजीबुर्रहमान व शिक्षामित्र समरपाल ¨सह तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक विनोद कुमार, सहायक अध्यापक रितु भटनागर के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। इसी तरह से प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर प्रधान अध्यापक गौरव एवं फूलपुर गढ़ी में इंचार्ज अध्यापक रामौतार, सहायक अध्यापक महीपाल ¨सह, वरुण कुमार, गुफरान गायब मिले। बीएसए ने इन सबका भी वेतन रोक दिया।


वहीं न्याय पंचायत शाहपुर कला में आयोजित बैठक में गैरहाजिर रहने पर प्राथमिक विद्यालय डगरौली की शिल्पी गोयल, हिना, मल्लवाली डगरौली के कुलदीप ¨सह, डाकवाली मिलक के अरुण कांत शर्मा का स्पष्टीकरण तलब किया है।