Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

12460 सहायक अध्यापक भर्ती के विरुद्ध नया केस दाख़िल: कुलदीप सिंह एंड टीम

12460 सहायक अध्यापक भर्ती के विरुद्ध नया केस दाख़िल
◼ क्वालिटी पॉंट्स के मुद्दे पर नए शाशनादेश और सरकुलर को चुनौती देते हुए एक नया केस दाख़िल हुआ है, जिसमें विपक्षियों के वक़ील #अशोक_खरे हैं। इस केस की सुनवाई शुक्रवार को इलाहबाद उच्च न्यायालय में होगी।

◼ हमारे अधिवक्ता महोदय को याचिका की कॉपी रिसीव हो चुकी है। यह केस 12460 के लिए ख़तरे की घण्टी है लेकिन अधिकांश चयनित मूर्खों जैसा आचरण दिखाकर अपनी नौकरी फिर से दाँव पर लगा रहे हैं।
◼ कुल पाँच याचिकाकर्ताओं की ओर से यह याचिका दाख़िल हुई है जिसमें जय प्रकाश पटेल मुख्य याचिकाकर्ता हैं।
◼ हमारी टीम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एम॰डी॰ सिंह शेखर, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राधाकांत ओझा जी तथा अधिवक्ता मानबहादुर जी पक्ष रखेंगे।
◼ टीम के पास अधिवक्ताओं की फ़ीस की व्यवस्था नही हुई है क्यूँकि आप लोग अपने भूतकाल को भुलकर मूर्खों की तरह बी॰टी॰सी॰ की घटिया राजनीति के जाल में फँस चुके हैं।
◼ अभी भी मौक़ा है जाग जाइए और इन अधिवक्ताओं की फ़ीस की व्यवस्था करिए अन्यथा अपने किए पर पक्षताते रहिएगा... टीम को तत्काल सहयोग करिए।
*#कुलदीप_सिंह_एंड_टीम

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts