Breaking Posts

Top Post Ad

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले शिक्षामित्र, बताईं समस्याएं: मिला आश्वासन

लखनऊ : शिक्षामित्रों ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की प्रदेश महामंत्री दीपाली निगम के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं।
उन्होंने बताया कि शिक्षामित्रों को उनके गांव के नजदीकी स्कूल में ही तैनात किया गया था। अखिलेश सरकार में उन्हें शिक्षक बनाया गया तो दूर पढ़ाने के लिए भेजा गया। बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद उन्हें फिर शिक्षामित्र बना दिया गया। वे शिक्षक भी नहीं बन पाए और कम मानदेय पर दूर-दराज के स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। इसके अलावा मानदेय बढ़ाने, 11 महीने की जगह 12 महीने के लिए तैनाती दिए देने की मांग भी की। प्रतिनिधमंडल में उमा देवी यादव, उबैद अहमद सिद्दीकी भी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Facebook