एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : राजकीय इंटर कॉलेजों में विज्ञान और गणित के
शिक्षकों की भर्ती के लिए 695 पदों का सृजन कर दिया गया है। प्रदेश सरकार
ने बालक और बालिका विद्यालयों में शिक्षकों के अतिरिक्त पदों का विषयवार
निर्धारण किया है।
भौतिक विज्ञान के कुल 87 पदों में 74 बालिका और 13 बालक,
रसायन विज्ञान के 87 पदों में 74 बालिका और 13 बालक, जीव विज्ञान के 219
पदों में 151 बालिका और 68 बालक, गणित के 302 पदों में 233 बालिका और 69
बालक विद्यालयों में सृजित किए गए हैं।