सीतापुर : शिक्षक भर्तियां भले ही परवान न चढ़ पा रही हों, लेकिन टीईटी
की तैयारी कराने वाली को¨चग संस्थाओं की शहर में बाढ़ आ गई है। बीएड व
बीटीसी अभ्यर्थियों के साथ शिक्षामित्र भी कोचिंग कर रहे हैं। शहर में आठ
को¨चग सेंटर में टीईटी पास की लालसा में युवाओं की भीड़ है।
को¨चगों में दो पाली में शिक्षामित्र सहायक अध्यापक परीक्षा तैयारी
करवाई जाती है। इसके अलावा बीएड व बीटीसी कर चुके अभ्यर्थी भी कक्षाएं कर
रहे हैं। एक अभ्यर्थी ने बताया कि अधिकांश बड़े को¨चग सेंटरों में 200 से
250 युवा टीईटी के अभ्यर्थी हैं। तीन माह के टीईटी कोर्स की एवज में 2500
से लेकर 3000 रुपये फीस है। इसके अलावा प्रति माह के हिसाब से भी को¨चग की
फीस 700 रुपये से लेकर 1000 तक है। सूत्रों की माने तो एक को¨चग सेंटर में
परिषदीय विद्यालय के शिक्षक भी दूसरी शिफ्ट में पढ़ाने के लिए भी आते हैं।
एक शिक्षक ने बताया कि बीएड कर चुके हैं और नौकरी की उम्र निकल चुकी है
इसलिए को¨चग में शिक्षण कार्य कर रहे हैं।
0 Comments