इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टीईटी 2018 के लिए
मंगलवार दोपहर से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन ही
करीब 500 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस बार बीएड को भी प्राथमिक
स्कूलों में भर्ती में मौका दिया गया है इसलिए रिकॉर्ड आवेदन होने के आसार
हैं। परीक्षा चार नवंबर व रिजल्ट 20 नवंबर को जारी होगा।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि यूपी
टीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। इसी के साथ ऑनलाइन आवेदन
शुल्क भी जमा किया जा सकेगा। पंजीकरण की अंतिम तारीख चार अक्टूबर शाम छह
बजे तक है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख पांच अक्टूबर है। अभ्यर्थी
ऑनलाइन आवेदन पूरा करके उसका प्रिंट छह अक्टूबर को शाम छह बजे तक ले
सकेंगे। सचिव ने बताया कि पंजीकरण, आवेदन और शुल्क ऑनलाइन ही लिया जाएगा,
इसके अलावा किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि
अभ्यर्थियों को अपनी ऑनलाइन आवेदन की अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई
अवसर नहीं दिया जा रहा है। इसलिए अभ्यर्थी पंजीकरण व आवेदन को फाइनल सेव
करने से पहले प्रविष्टियों की अभिलेखों से सही से मिलान कर लें। यह भी कहा
है कि अभ्यर्थी एक स्तर की परीक्षा के लिए एक से अधिक आवेदन न करें। यदि
किसी अभ्यर्थी ने एक से अधिक आवेदन करके शुल्क भी जमा किया होगा तो उसमें
अंतिम आवेदन को मान्य करके अन्य आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे जिसका
उत्तरदायी अभ्यर्थी खुद होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए शैक्षिक अर्हता, आवेदन
शुल्क, पाठ्यक्रम संरचना व परीक्षा अवधि की जानकारी एनआइसी की वेबसाइट पर
उपलब्ध है। इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन शुल्क आदि जमा हो रहा
है।
0 Comments