Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP BOARD में तीन बरस बाद हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों को राहत, अगले वर्ष एक पेपर और घटेगा

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के उन परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिली है, जिनका इम्तिहान पहली पाली में होगा। सरकार ने पिछले वर्षो की अपेक्षा तय समय में आधे घंटे बढ़ा दिया है। 2019 की परीक्षा 7.30 की जगह आठ बजे शुरू होगी।
इससे ठंड के दिनों में सुदूर केंद्रों पर पहुंचने पर परीक्षार्थी व उनके अभिभावकों को सहूलियत होगी। 1माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटर की दोनों पालियों का समय कई वर्ष से एक जैसा रहा है। असल में पहले परीक्षाएं मार्च या फिर अप्रैल माह में शुरू होती रही हैं। ऐसे में सुबह व शाम पाली का समय उन दिनों के मौसम के अनुरूप रहा है। 2015 में पहली बार परीक्षा 19 फरवरी से कराने का कार्यक्रम जारी हुआ।
उसी समय तत्कालीन बोर्ड सचिव ने सुबह पाली का समय बदलने का प्रस्ताव किया था लेकिन, उसे माना नहीं गया। हालांकि पिछले वर्ष छह फरवरी से परीक्षा होने पर समय बदलने की मांग पश्चिम के कई जिला विद्यालय निरीक्षकों ने की थी। उस समय भी इस पर निर्णय नहीं हो सका। बाद में यह माना गया कि अब हर साल परीक्षाएं फरवरी में ही होंगी, ऐसे में परीक्षार्थी व अभिभावकों की सहूलियत के लिए सुबह पाली का समय बदला जाए। उप मुख्यमंत्री ने उस पर मुहर लगा दी है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts